जिलाधिकारी ने यातायात माह का किया शुभारंभ!
व्यवहार में परिवर्तन लाकर स्वयं यातायात नियमों का पालन करने एवं लोगों को जागरूक किये जाने हेतु सभी को किया प्रेरित!
CRS शाहजहाँपुर-जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने मंगलवार को खिरनीबाग चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में फीता काटकर यातायात माह का शुभारंभ किया! इस अवसर पर उन्होने जन जागरूकता के व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से यातायात रैली को भी हरी झण्डी दिखकर रवाना किया! साथ ही इस मौके पर जिलाधिकारी ने हेलमेट भी वितरित किये! कार्यक्रम कें दौरान डा० सुदामा प्रसाद बाल विद्या मन्दिर कन्या इण्टर कालेज की बालिकाओं नेहा देवी एवं अंकिता सक्सेना ने लोगों को जागरूक करते हुये ट्रैफिक नियमों के विषय में बताया तथा ट्रैफिक नियमों का पालन करने की सभी से अपील भी की!
इस अवसर पर जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने अपने सम्बोधन में सभी को प्रेरित करते हुये कहा कि हमे अपने व्यवहार में परिवर्तन करते हुये ट्रैफिक नियमों का पूर्णतया पालन करना चहिए! जिलाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा के नियम हमारी अपनी सुरक्षा के लिये है, इसलिये स्वःप्रेरणा से इन्हे मानना चहिए! जिलाधिकारी ने सड़क दुर्घटना के आकड़ों के विषय में बताते हुये सभी से अपील की कि स्वयं यातायात नियमों का पालन करें एवं दूसरों को भी जागरूक करते हुये इससे जोड़े!
इस दौरान पुलिस अधीक्षक एस आनन्द ने अपने सम्बोधन में कहा कि सड़क सुरक्षा हेतु सभी अपनी जिम्मेदारी समझें एवं ट्रैफिक नियमों का पालन करें! उन्होने बताया कि विगत 10 माह में हुयी 617 सड़क दुर्घटनाओं में 276 लोगों की मृत्यु हुयी जबकि चार सौ से अधिक लोग गम्भीर रूप से घायल हुये, जो कि अत्यन्त दुखद है! पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करने से कई सड़क दुर्घटनाओं को टाला जा सकता है! इसलिये उन्होने सभी से अपील की कि केवल जागरूक नही अपितु जिम्मेदार भी बने!
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये एसपी सिटी संजय कुमार ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह में प्रवर्तन कार्यवाही की जायेगी! कार्यक्रम को ए०आर०टी०ओ० महेन्द्र प्रताप सिंह, टी०आई० आरपी सिंह आदि ने भी सम्बोधित कर यातायात नियमों के विषय में जानकारी दी तथा ड्राइविंग के दौरान मोबाइल का उपयोग न करने के लिये प्रेरित किया! वक्ताओं ने जोर देकर कहा कि सड़क पर हमारी छोटी सी गलती स्वयं के लिये खतरनाक होने के साथ-साथ दूसरों के लिये भी घातक हो सकती है!
कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामसेवक द्विवेदी, नगर मजिस्ट्रेट अशीष कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष उ०प्र० उद्योग व्यापार मण्डल कुलदीप सिंह दुआ, जिलाध्यक्ष बुक सेलर्स एण्ड स्टेशनर्स एसोसिएशन श्री गौरव बल्लभ गुप्ता तथा विभिन्न विद्यालयों के छात्रायें शिक्षक व गणमान्य नागरिक सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे!