CRS/बलिया: सैनिक का पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही लग गया जाम आक्रोशित ग्रामीणों ने NH 31 को किया जाम, ग्रामीणों ने टीटी पर लगाया है आरोप, राजधानी एक्सप्रेस से सैनिक को धक्का दिया गया था। स्थिति ये बन गई थी कि इलाज के दौरान दोनों पैर काटने पड़े और फिर हो गई थी मौत। ग्रामीणों की मांग हैं कि आरोपी TT पर कार्रवाई हो जल्द से जल्द। हल्दी के भरसौता गांव का निवासी था सैनिक सोनू।