जागरूक रह कर साइबर क्राइम से बचा जा सकता है- जिलाधिकारी!
DM ने साइबर क्राइम से बचाव हेतु दिये कड़े निर्देश!
CRS शाहजहाँपुर-जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को साइबर क्राइम से बचाव के सम्बन्ध बैठक सम्पन्न हुयी! बैठक में जिलाधिकारी ने जनसुविधा केन्द्र एवं सीएससी के जिला प्रभारियों से जनपद में संचालित कॉमन सर्विस सेन्टरों पर साइबर क्राइम रोकने हेतु किये गये प्राविधानों की समीक्षा की!
उन्होने कड़े निर्देश दिये कि सभी जनसुविधा केन्द्रो एवं सीएससी पर अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाये!
DM श्री सिंह सभी SDM एवं सम्बन्धित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये कि नियमित रूप से केन्द्रो का निरीक्षण करें तथा कोई भी सीएससी/जनसुविधा केन्द्र संचालक लाइसेंस में वर्णित सेवाओं एवं गतिविधियों के अतिरिक्त अन्य किसी प्रकार के कार्य न करे, साथ ही जन सुविधा केन्द्र पर कोई अवैध मशीन/स्केनर/अवैध सॉफ्टवेयर प्रयोग में न लाए जायें! उन्होेने कहा कि निरीक्षण के दौरान इस प्रकार की गतिविधि संज्ञानित होने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी!
जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिये कि सभी जनसुविधा केन्द्रों एवं कॉमन सर्विस सेन्टर तथा अन्य सभी संचालित ऑनलाइन सेवा केन्द्रो पर जहां बायोमेट्रिक का उपयोंग होता है वहां इस सम्बन्ध में जागरूकता हेतु बोर्ड प्रदर्शित किया जाये! इसके साथ ही उन्होेने सभी जनपद वासियों को जागरूक करते हुये कहा कि जब किसी जन सुविधा केन्द्र या ऐसे स्थान पर जायें जहा फिन्गर प्रिन्ट से केवाईसी/आधार अपडेट या किसी अन्य कार्य हेतु बायोमेट्रिक द्वारा फिन्गर प्रिन्ट लिये जाये तो यह अवश्य सुनिश्चित कर ले कि आपका फिन्गर प्रिन्ट उसी कार्य हेतु तथा एक ही बार प्रयोग किया जा रहा है!
उन्होने यह भी कहा कि जागरूक रहकर इस प्रकार के साइबर क्राइम से बचा जा सकता है! ई-डिस्ट्रिक्ट के प्रभारियों को निर्देश दिये कि नियमित रूप से जनसुविधा केन्द्रो का निरीक्षण कर उनके मोबाइल एवं लैपटॉप को गहनता पूर्वक जांच करते हुये यह सुनिश्चत किया जाये कि किसी भी प्रकार का सायबर क्राइम से सम्बन्धित कोई उपकरण या सॉफ्टवेयर मौजूद न हो!
जिलाधिकारी ने लीड बैंक मैनेजर को निर्देशित किया कि सभी बैंकर्स की साईबर सुरक्षा के सम्बन्ध में एक कार्यशाला आयोजित करायी जाये तथा बैंक में आने वाले ग्राहकों को भी साइबर सुरक्षा के विषय में जानकारी दी जाये। उन्होने साइबर सेल द्वारा साइबर क्राइम कर ठगी करने वाले एक गिरोह का भण्डाफोड़ करने वाले अधिकारी श्री नीरज सिंह प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस/साइबर सेल एवं उनकी टीम की सराहना की!
