CRS/औरैया: 7 दिन पूर्व मिले लावारिस ट्रक के मामले में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़। मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में लगी गोली, बीती 20 अक्टूबर को जनपद झांसी के मऊरानीपुर से मूंगफली लेकर गुजरात जा रहे ट्रक शिवपुरी से हुआ था गायब, 23 अक्टूबर को औरैया के बेला थाना अंतर्गत लावारिस हालत में बरामद हुआ था, सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से पुलिस ने 5 लोगों को किया था चिन्हित, बेला थाना के पुरवासुजान के जंगलों में छुपे मूंगफली से भरे बोरों को बेचने के लिए आये बदमाशो की पुलिस को मिली थी सूचना, बदमाशों ने पुलिस को देख की कई राउंड फायरिंग, पुलिस की जबावी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में लगी गोली, 3 अन्य बदमाश भी हुए गिरफ्तार, पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 5 बदमाशों को किया है गिरफ्तार, जनपद के बेला थाना अंतर्गत पुरवासुजान का मामला।