डलमऊ रायबरेली।
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
रायबरेली डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में बहस्पतिवार को चौदह मील के पास आमने सामने दो बाइकों में हुई जोरदार भिड़ंत डलमऊ घोसियाना निवासी रविंद्र सोनकर उम्र लगभग 25 वर्ष किसी काम से घोरवारा गया था अपना काम निपटाकर वापस डलमऊ के लिए आ रहा था तभी मुराईबाग की ओर से आ रही तीव्र गति से पल्सर मोटरसाइकिल सवार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे रविंद्र सोनकर के शरीर में गंभीर चोटे आई और पैर टूट गया आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेंस से डलमऊ स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT