कंटेनर व कार की टक्कर में कार चालक की हुई मौत। दूसरे की हालत गंभीर
ऊंचाहार रायबरेली-मामला लखनऊ -प्रयागराज राजमार्ग पर सवैया तिराहा स्थित सैनिक ढाबा के पास कार व कंटेनर में आमने सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमे कार सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। एक युवक की हालत गंभीर है। रविवार सुबह लगभग साढ़े आठ बजे प्रयागराज की तरफ से आ रही कार व रायबरेली की तरफ से आ रहे कंटेनर में सवैया तिराहा के पास आमने सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए। और कार हाईवे किनारे गड्ढे में जा गिरी कार में सवार लोगों को गेट को तोड़कर किसी तरह बाहर निकाला गया। एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में घायल एक युवक की मौत हो गई। वहीं अन्य दूसरे गंभीर हालत में युवक को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है ।जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक प्रयागराज का बताया जा रहा है।