रिपोर्ट- योगेन्द्र मौर्य/ मोहम्मद जावेद
CRS/रायबरेली- गदागंज थाना क्षेत्र के धूता गाँव मे किसान की अज्ञात हमलावर द्वारा धारदार हथियार से हत्या की गई थी जिस पर एसपी श्लोक कुमार ने हत्या के खुलासे के लिए 5 टीमें लगाई थी और हत्या के 48 घंटे के अंदर ही पुलिस ने आरोपी युवक को आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया है , वही पूंछतांछ में हत्या की वजह छुट्टा जानवर बताई गई है। वही इस हत्या कांड में लापरवाही बरतने वाले तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड भी किया गया है।
दरअसल मृतक बृजलाल खेतो की रखवाली के लिए गाँव के बाहर खेत मे गया था और सुबह उंसका शव खेत के पास मचान में खून से लतपथ पाया गया था जिस पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और जांच पड़ताल के दौरान पड़ोस के खेत के मालिक अमरेश को हिरासत में लिया गया जिस पर पूँछतांछ में अमरेश ने हत्या की वजह जो बताई व चौकाने वाली थी, आरोपी ने बताया कि मृतक ब्रजलाल अपने खेत की रखवाली के दौरान छुट्टा जनवरो को मेरे खेत मे कर देता था जिससे उसकी फसल नष्ट हो जा रही थी इसी बात से वह रंजिश रखने लगा और दो दिन पूर्व शराब के नशे में कुल्हाड़ी से उसने मृतक बृजलाल की हत्या कर दी