ऊँचाहार,रायबरेली। शिवालय की जमीन पर ग्रामीण की नजर है ।नींव भरी बाउंड्री पर ग्रामीण दीवार खड़ी करना चाहते है । किंतु एक व्यक्ति मामले में बाधक बन रहा है । मामले में ग्राम प्रधान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी से की है ।
मामला क्षेत्र के गांव गंगेगरा गुलालगंज ग्राम पंचायत का है । ग्राम प्रधान अजय कुमार के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बुधवार को एसडीएम से मुलाकात करके एक शिकायती पत्र सौंपा है । उनका कहना है कि गांव के पटेरवा में एक प्राचीन शिव मंदिर है । जिसकी जमीन पर पूर्व से ही नींव भरी हुई है । अब ग्रामीण मिलकर इस नींव पर बाउंड्री बनाकर मंदिर की भूमि को सुरक्षित करना चाहते हैं । गांव के एक व्यक्ति की नजर मंदिर के भूमि पर काफी अरसे से है । इसलिए वह मंदिर की बाउंड्री में बाधक बन रहा है । जब ग्रामीण निर्माण शुरू करते हैं तो वह व्यक्ति मारपीट पर अमादा हो जाता है । परेशान हाल ग्रामीणों ने मामले में प्रशासनिक हस्तक्षेप की मांग की है । एसडीएम ने मामले में जांच और कार्रवाई के किए प्रकरण तहसीलदार को संदर्भित किया है। इस मौके पर गया प्रसाद , राम अभिलाष , ओम प्रकाश , राज , लालजी , विनय शुक्ल उर्फ बाबा,लालता आदि मौजूद रहे।
RAEBARELI
CORRESPONDENT