CRS/सीतापुर- पुलिस अधीक्षक सीतापुर श्री घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम व निंयत्रण हेतु अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही एवम् आमजनमानस में सुरक्षा की भावना बनाये रखने के लिये वांछितों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देश के क्रम में आज दिनांक 02.01.2023 को अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ0 राजीव दीक्षित के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा दिनांक 25.12.2022 को थाना क्षेत्रान्तर्गत उपवन ढाबा के पास भुजिया रोड पर मिले अज्ञात व्यक्ति के शव के संबंध में पंजीकृत मु0अ0सं0 485/22 धारा 302/201 भा0द0वि0 में प्रकाश में आये 02 अभियुक्तों 1.राकेश कुमार पुत्र उपेन्द्र कुमार मण्डल निवासी बेलापेमू थाना बड़हरा कोठी जनपद पूर्णिया राज्य बिहार हाल पता टी-37 रेलवे कालोनी थाना कोतवाली नगर सीतापुर 2.सौरभ कुमार पुत्र स्व0 मनोज पण्डित निवासी बुद्धनगर हुसैनगंज थाना कोतवाली देहात सीतापुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 अदद डंडा, 01अदद गंमछा, 01अदद मोटरसाइकिल संख्या UP34AN2248 स्पेलेंडर I SMART व 01 अदद मृतक का टूटा मोबाइल फोन बरामद किया गया है। अभियुक्त राकेश कुमार उपरोक्त ने अपने बहनोई (मृतक) पवन कुमार पुत्र रघु मण्डल निवासी बेलापेमू थाना बड़हरा कोठी जिला पूर्णिया बिहार द्वारा शराब पीकर बहन को मारने-पीटने से नाराज होकर दिनांक 25.12.2022 को अपने दोस्त सौरभ उपरोक्त के साथ मिलकर मृतक पवन उपरोक्त को रेलवे कालोनी सीतापुर में गमछे से गला दबाकर हत्या कर दी गयी थी तथा पुलिस द्वारा पकड़े जाने के भय से मृतक के शव को मोटर साइकिल पर लादकर उपवन ढाबा के पास लिंक रोड पर फेंक दिया गया था। अभियुक्तगण उपरोक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया है। जनपद में अपराध एवम् अपराधियों के विरुद्ध निरंतर एवम् प्रभावी कार्यवाही इसी प्रकार चलती रहेगी।
नाम/पता अभियुक्तगण –
1.राकेश कुमार पुत्र उपेन्द्र कुमार मण्डल निवासी मूल पता बेलापेमू थाना बड़हरा कोठी जिला पूर्णिया बिहार ,हाल पता टी-37 रेलवे कालोनी थाना कोतवाली नगर सीतापुर।
2. सौरभ कुमार पुत्र स्व0 मनोज पण्डित निवासी बुद्धनगर हुसैनगंज थाना कोतवाली देहात सीतापुर।
पंजीकृत अभियोग (जिसमें अभियुक्तगण प्रकाश में आये)- मु0अ0सं0 485/2022 धारा 302/201 भादवि थाना कोतवाली देहात सीतापुर
बरामदगी –
• 01 अदद डंडा, 01अदद गंमछा, 01 अदद मृतक का टूटा मोबाईल, 01 अदद मोटरसाइकिल संख्या UP34AN2248 स्पेलेंडर I SMART।
पुलिस टीम थाना कोतवाली देहात-
1.प्रभारी निरीक्षक कुँवर बहादूर सिंह
2.उ0नि0 शंशाक पाण्डेय
3.का0 सूर्यदेव
4.का0 विनीत कुमार
UP HEAD