CRS/सीतापुर: राजस्वकर्मियों ने उजाड़ दी गरीब की झोपड़ी और ला दिया सड़क पर। मजदूर ने खलिहान में बनाई थी झोपड़ी। रोता रहा परिवार, लेकिन दिल नहीं पिघला जिम्मेदारों का। मासूम बच्चों ने सड़क पर आग के सहारे काटी पूरी रात, भूखा रहा पूरा परिवार। चुनावी रंजिश में प्रधान ने की थी शिकायत, महोली तहसील के नकटौरा का मामला।