CRS/सीतापुर। पिछले तीन दिनों से पुराने सीतापुर की विद्युत व्यवस्था पटरी से उतर गई है, दिन मे और शाम को कई-कई घण्टो की एक मुश्त कटौती से श्यामनाथ और कजियारा फीडर के उपभोक्ताओं को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है
शनिवार को दिन से शुरू हुआ विद्युत कटौती का यह सिलसिला आज देर रात तक जारी है,आज दोपहर से बन्द आपूर्ति अभी तक बहाल नहीं हो सकी है।
एसएसओ के अनुसार लाइन मेंटिनेंस के नाम पर हुसैनगंज पावर हाउस से सिटी स्टेशन उपकेन्द्र और इमलिया सुल्तानपुर की लाइट बन्द रहती है,परसों और कल भी देर रात आपूर्ति बहाल हो पाई थी,उसके बाद से बराबर बिजली की आवाजाही लगी हुई है, जिससे श्यामनाथ और कज़ियारा फीडर के उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
कंट्रोलरूम वालों को भी नहीं पता है किसके आदेशों इस फीडर की कटौती की जा रही है।
विभागीय सूत्रों की मानें तो बिजली अधिकारियों द्वारा उपरोक्त फीडर पर इमलिया सुल्तानपुर देहात फीडर भी जोड़ कर चलाया जा रहा है,इस फीडर पर देहात को जोड़ने से इसे ग्रमीण फीडर घोषित कर कटौती की सूची मे डाल दिया गया है,जिसके चलते इस पर भी भीषण कटौती की जा रही है,अधिकारियों द्वारा किए गए इस जुगाड़ का खमियाजा क्षेत्र की एक बड़ी आबादी को भुगतना पड़ रहा है।
बिजली की भीषण कटौती और बार-बार आवाजाही को बिजली विभाग की साज़िश कहें या संयोग,जिम्मेदार अधिकारी कान मे उंगली लगाए बैठे हैं
UP HEAD