छात्र-छात्राओं ने लिया स्वामी विवेकानंद द्वारा बताए गए राष्ट्र भक्ति के मार्ग पर चलने का लिया संकल्प!
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने किया युवा समागम का आयोजन!
CRS पुवायां/शाहजहांपुर-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से नगर के पुवायां इंटर कॉलेज में युवा समागम कार्यक्रम का आयोजन किया गया!
इस अवसर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में जनपद सहित नगर के सभी प्रमुख विद्यालयों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया! जिसमें नगर के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया! जीएफ कॉलेज के छात्र हिमांशु शुक्ला ने प्रथम, कैंब्रिज कान्वेंट स्कूल के अर्णव अग्रवाल ने द्वितीय, प्रेमचंद स्मारक इंटर कॉलेज की छात्रा कनिष्का बाजपेई ने तृतीय स्थान प्राप्त किया! इसके अतिरिक्त लिटिल फ्लावर कान्वेंट स्कूल, रतन सिंह पीजी कॉलेज, महारानी लक्ष्मी बाई इंटर कॉलेज , सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सरस्वती ज्ञान मंदिर, पुवायां इंटर कॉलेज पुवायां, रैंबो क्लासेस आदि ने भी प्रतिनिधित्व किया, सभी प्रतिभागियों को मां ज्वाला जी जागरण समिति की ओर से सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए! इस अवसर पर तमाम विद्यालयों के प्रधानाचार्य और प्रबंधक भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम अध्यक्ष कृष्ण चंद शर्मा ने अध्यक्षीय उद्बोधन के साथ आशीर्वचन दिया! कार्यक्रम का संचालन कवि प्रदीप वैरागी ने किया!
इस अवसर पर संचित , अंकुर भारद्वाज, शिवाजी, संतोष वर्मा, विजय अवस्थी, आदित्य मिश्रा, पीयूष मिश्रा,कमलेश गुप्ता , राम वीर आदि उपस्थित रहे!