लोकेशन रायबरेली।
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
एकंर-रायबरेली जनपद के गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बांदा बहराइच राजमार्ग पर पड़ने वाले खगिया खेड़ा गांव में हुए भीषण सड़क हादसे में हुई 6 मौतों को गंभीरता से लेते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव द्वारा पूर्व में घोषणा की गई थी उसी कड़ी में सपा प्रतिनिधि मंडल द्वारा मृतक आश्रितों को एक लाख रुपए का चेक वितरित किया,साथ ही समाजवादी पार्टी के ऊंचाहार विधानसभा के पूर्व कैबिनेट मंत्री व वर्तमान विधायक डाक्टर मनोज कुमार पांडे के द्वारा बच्चों की शिक्षा हेतु बीस हजार रूपए की घोषणा की गई, साथ ही रायबरेली सपा जिला अध्यक्ष इंजीनियर वीरेंद्र यादव द्वारा कहा गया कि हम लोग सत्ता में नहीं है परंतु मृतक परिजनों के साथ हमारी पूरी आस्था है और कंधे से कंधा मिलाकर इन के सुख दुख में सहयोग करते रहेंगे। और मौजूदा सरकार के द्वारा अभी तक कोई आर्थिक मदद नहीं की गई जिससे साफ उजागर हो रहा है कि भाजपा सरकार सत्ता की लालची है और ये गरीब जनता की हित के लिए कोई कार्य नहीं कर रही है। आखिर इस भीषण हादसे के मृतक परिजनों की वर्तमान सरकार क्यों मदद नहीं कर रही है।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT