गदागंज रायबरेली
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
रायबरेली विकासखंड दीन शाह गौरा में एक ऐसा मसीहा जो भयंकर ठंड में लगातार गरीबों को कंबल वितरण करने का कार्य कर रहे है एक ऐसे समाजसेवी ग्राम पंचायत जलालपुरधई के ग्राम प्रधान ऋषि प्रसाद गौड़ के द्वारा कोरोना से लेकर आज तक लगातार समाज के प्रति योगदान दिया जा रहा है हां ऐसे समाजसेवी ग्राम प्रधान जलालपुरधई की बात कर रहा हूं जो लगातार इस भयंकर ठंड में कंबल वितरण का कार्य ग्राम पंचायत में कई बार कर चुके हैं आज पंचायत भवन जलालपुरधई में ग्राम प्रधान के द्वारा 700 कंबलो का वितरण उपजिला अधिकारी आशाराम वर्मा डलमऊ क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह , खंड विकास अधिकारी हरिश्चद्र गुप्ता खंड ,एवं थाना प्रभारी अरविंद सिंह गदागंज ,इण्टर कालेज गौरा के प्रधानाचार्य हरिश्चन्द्र सिंह के द्वारा ग्राम प्रधान रिसी प्रसाद गौड़ की अगुवाई में पंचायत भवन जलालपुरधई में गरीब असहाय महिलाओ एवं पुरुषों को कंबल का वितरण किया गया कर्मठ ईमानदार तेजतर्रार उपजिलाधिकारी श्री आशा राम वर्मा ने बताया कि आज के युग में गरीब व्यक्तियों की सच्ची सेवा ही मानवता की प्रथम सेवा है जो लोग गरीब असहाय व्यक्तियों की सेवा करने में समर्थ है उनसे मेरी अपील है कि वह लोग भी ग्राम प्रधान जलालपुरधई ऋषि प्रसाद गौड़ की तरह उन गरीबों को कंबल वितरण या अपने पुराने पुराने ऊनी वस्त्रों को गरीबों में वितरित करें गरीब व्यक्ति उनकी सराहना करते हुए आर्शिवाद देगा इस अवसर पर शिव नारायण सिंह विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य एवं पूर्व प्रधान संघ के अध्यक्ष पूर्व प्रधान रामऔतार सिहं चन्दई चरूहार अंकुर बालिका विद्यालय के प्रबंधक पूर्व प्रधान जलालपुरधई मुनेश्वर सिंह ने भी कंबलों का वितरण किया कंबल पाकर जलालपुरधई की जनता ने तालियां बजाकर एवं हाथ ऊपर कर ग्राम प्रधान रिसी प्रसाद गौड़ को तथा उनके आतिथ्य में आए उपजिलाधिकारी डलमऊ क्षेत्राधिकारी डलमऊ ,खंड विकास अधिकारी दीनशाहगौरा, एवं थाना प्रभारी गदागंज प्रधान जलालपुरधई के साथ में सभी लोगों को प्रसन्न टशन चित्र दिल से दुआएं दी इस अवसर पर मेडी लाल,सफाई कर्मी हरिनाम,संजीत कुमार,पंचायत सहायक राज मौर्य रोजगार सेवक प्रदीप कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT