गदागंज रायबरेली।
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
रायबरेली गदागंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सभा खजुरी में पूरे सुबेदार का पुरवा में एक महिला ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी हलाकि खुदकुशी करने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है महिला गांव निवासी पूरे सुबेदार मजरे खजुरी निवासी अल्पना सिंह उर्फ लल्ली उम्र लगभग 26 वर्ष घर में कुण्डी के सहारे लगभग 8 बजे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी मृतका अल्पना सिंह उर्फ लल्ली की शादी 2021 में हुई थी एक दुधमुंहा 10 महीने का बच्चा अर्पित को भी अपने पीछे छोड़ गई फांसी की सूचना आग की तरह फ़ैल गई गदागंज पुलिस को सूचना मिली तो गदागंज थाना प्रभारी अरविन्द सिहं मौके पर मय फोर्स पहुंचकर मृतका के परिजनों द्वारा पंचनामा भरवाकर पीएम के लिए शव को भेज दिया वहीं गदागंज थाना प्रभारी अरविन्द सिहं ने बताया एक महिला ने फांसी लगाई है शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया अभी परिजनों द्वारा तहरीर नहीं दी गई है फांसी लगाने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT