
गदागंज रायबरेली।
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
थाना क्षेत्र में एक युवक को किशोरी से छेड़छाड़ करने के आरोप में पुलिस ने जेल भेज दिया है गदागंज थाना में बीते दिनों एक किशोरी से छेड़छाड़ करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया आरोपी सुनील कुमार पुत्र होरी लाल पूरे मुराईन मजरे धूता को उसके ही गांव के एक किशोरी से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए गदागंज थाना में तहरीर दी गई थी आरोपी सुनील कुमार को गदागंज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वहीं अन्य 5 आरोपियों को धारा 151/107/116 की कार्रवाई गदागंज पुलिस ने की है गदागंज थाना प्रभारी ने बताया छेड़छाड़ के आरोपी को जेल भेजा गया है।

RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT