रायबरेली-
ऊंचाहार से तीसरी बार विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री डा0 मनोज कुमार पाण्डेय ने जगतपुर में दलित पासी समाज के पीड़ित विपुल कुमार पासी व उनकी मां से मिलकर घटना की जानकारी ली और उन्हें भरोसा दिलाया कि उनके साथ हुये दुर्व्यवहार व घोर अपमानजक प्रताड़ना पर न्याय दिलाने के लिए वह पूरी मजबूती से लड़ाई लड़ेंगेे। श्री पाण्डेय ने कहा कि आजाद भारत में जब देश संविधान निर्माता डा0
भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती मना रहा हो ठीक उसी समय एक गरीब दलित पासी समाज के नाबालिक लड़के विपुल कुमार पासी के साथ कुछ दबंगों द्वारा की गयी अमानवीय,मानवता को तार-तार करने वाली घटना किया जाना किसी एक व्यक्ति के लिए नहीं बल्कि आजाद हिन्दुस्तान में संविधान को चुनौती देने वाला कृत्य है, इसकी जितनी भी भर्त्सना की जाये वह कम है, श्री पाण्डेय ने कहा कि ऐसे दुस्साहस करने वाले लोगों के ऊपर कडी से कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग करते हैं, श्री पाण्डेय ने कहा कि पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए वह हर लड़ाई लड़ेंगे और आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश विधान सभा में इसे मजबूती से उठाने का काम करेंगे। श्री पाण्डेय ने कहा कि घटना मात्र दलित समाज को अपमानित व दबाने की एक कड़ी है। जो लोग लोकतंत्र में और संविधान पर विश्वास नहीं करते उनकी एक सुनियोजित साजिश है।
श्री पाण्डेय के साथ प्रधान संघ अध्यक्ष के0के0 पटेल, प्रधान करन बहादुर सिंह, प्रधान रमेश मिश्रा, पंकज सिंह, ब्लाक प्रमुख रोहनियां राकेश पासी, प्रधान इन्द्रजीत पाण्डेय, प्रधान बिन्नू सिंह, प्रधान बलराम यादव, देशराज यादव, प्रधान गोविन्द अग्निहोत्री, दिलीप यादव, सुरेन्द्र, मुन्ना मिश्रा बिन्दादीन पासी, पूर्व ब्लाक प्रमुख इन्द्रपाल गौतम, प्रधान राम आधार पासी आदि उपस्थित रहे।