महाराजगंज रायबरेली-थाना क्षेत्र के कंशीपुरघेरा निवासी दो सगे भाई रामप्रकाश व पिचई अपने खेतों में काम कर रहे थे। रामप्रकाश अपने गेहूं की मडाई ट्रैक्टर से कराने लगे । ट्रैक्टर से मड़ाई का भूसा पिचई के खेत की तरफ जाने लगा। तभी दोनों के बीच कहासुनी के बाद विवाद हो गया।देखते ही देखते दोनों पक्ष एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए। घटना में जमकर लाठी-डंडे चले। एक पक्ष से रामप्रकाश उनकी पुत्री पूजा व बेटा नीरज तो दूसरे पक्ष से पिचई उनकी पत्नी पचाना व बेटा आनंद घायल हुआ है। घायल अवस्था में उन्हें परिजनों द्वारा सीएचसी लाया गया जहां पर उनका इलाज जारी है। कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली है घायलों का इलाज सीएचसी में कराया गया है दोनों पक्षों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।