सांप काटने से एक किशोर की हालत बिगड़ी सीएचसी ऊंचाहार मे भर्ती
ऊंचाहार रायबरेली
ऊंचाहार-खेत में फसल की सिंचाई करते समय सांप काटने से एक किशोर की हालत बिगड़ गई, परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
मामला क्षेत्र के गांव पूरे मातादीन मजरे कंदरावां का है, जहां गाँव निवासी हरिश्चंद्र का बेटा आदर्श 13 वर्ष रविवार की दोपहर बाद पिता के साथ खेतों में गेंहू के फसल की सिंचाई कर रहा था,उसी दौरान उसके पैर में सांप ने काट लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई, परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि किशोर को सांप के काटने के बाद सीएचसी लाया गया है, जिसका उपचार किया जा रहा है।