ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर हुई मार्ग दुर्घटनाओं में बाइक सवार तीन लोग घायल
ऊंचाहार-कोतवाली
ऊंचाहार क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर हुई मार्ग दुर्घटनाओं में बाइक सवार तीन लोग घायल हो गये, सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
पहली घटना सूची खरौली मार्ग पर जमुनापुर रेलवे क्रासिंग की है, जहां शनिवार की देर रात रेलवे एंगल से टकराकर बाइक सवार जितेंद्र यादव 26 वर्ष निवासी पूरे निधान खरौली व कुलदीप यादव 27 वर्ष निवासी देवगनपुर थाना गदागंज घायल हो गये, जिन्हें राहगीरों की मदद से इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
दूसरी घटना मैकूलाल का पुरवा गांव के पास की है, जहां रविवार की दोपहर बाद बाइक फिसलने के कारण गिरकर बाइक सवार राजेंद्र 25 वर्ष निवासी अकोढ़िया घायल हो गया, जिसे एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि घायल अवस्था में तीन लोग सीएचसी आये थे, जिन्हें उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।