बड़े लाट साहब के जुलूस को लेकर नगर मजिस्ट्रेट ने अधिकारियों के साथ किया रूट का भ्रमण!
रूट को सही कराए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश!
CRS शाहजहाँपुर-नगर मजिस्ट्रेट श्री आशीष कुमार सिंह ने आगामी बड़े लाट साहब के जुलूस के दृष्टिगत मार्ग का भ्रमण किया! उन्होंने थाना कोतवाली से चारखम्भा, चारखम्भा से केरूगंज, केरू गंज से अंटा चैराहे तक के मार्ग को देखा! उन्होंने अधिशाषी अभियंता जल निगम (ग्रामीण) को निर्देश दिए कि जुलूस के मार्ग को दुरुस्त किया जाये! रिस्टोरेशन कार्यों को तत्काल पूर्ण कराए जाने के निर्देश देते हुए नगर मजिस्ट्रेट ने कहा कि जुलूस के मार्ग में कोई गड्ढे इत्यादि ना हों, यह सुनिश्चित किया जाये! निरीक्षण के दौरान अधिशाषी अभियंता जल निगम नगरीय, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे!