गौ हत्या की घटनाओं पर लगाया जाए अंकुश : डॉ.यशवंत मैथिल!
डॉ यशवंत मैथिल ने गौ हत्या की घटनाओं पर जताई चिंता! आई जी बरेली से मिले!
CRS शाहजहाँपुर/बरेली-राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. यशवंत कुमार मैथिल ने पुलिस महानिरीक्षक डॉ राकेश कुमार सिंह को एक लिखित पत्र के माध्यम से बरेली जनपद और मण्डल में घटित हो रही गोवंश की हत्याओं पर तत्काल अंकुश लगाने के लिए समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित करने की मांग की है! उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से बरेली मंडल में गौ हत्या की घटनाएं बढ़ी हैं, जिसके कारण प्रशासन और सरकार की छवि धूमिल हो रही है!
उन्होंने कहा है आईजी महोदय इसे तत्काल संज्ञान लेकर सभी थाना प्रभारियों को गौ हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के संदर्भ में निर्देश जारी करें!
गौहत्या में लिप्त दोषियों को कठोर कार्रवाई करने, कुर्की सहित उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए जाएं! गौ हत्यारों को ऐसी सजा मिले जिससे उनकी नस्लें भी गौहत्या जैसी घटनाओं को अंजाम देने का साहस न कर सकें!