
गदा गंज रायबरेली
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
रायबरेली गदागंज थाना क्षेत्र के पंपापुर गांव में रविवार को दोपहर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर ईट व डंडे चले थे जिसमे रामरती, गीतादेवी व अर्चना दोनों पक्ष से कुल तीन लोगों को चोट आई थी दोनों पक्षों की तरफ से गदा गंज थाने में तहरीर दी गई थी तहरीर के आधार पर गदा गंज पुलिस के द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया
वहीं थाना प्रभारी शरद कुमार ने बताया की रामरती की तहरीर पर रामप्यारे,तेजभान,राजभान,रामसिंह के खिलाफ 323,504,506 एसी एस्टी एट, व रामप्यारे की तहरीर पर श्यामसुंदर,शुशील कुमार , विक्रम, पीतमबर के खिलाफ, 323,504,506,452 की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है

RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT