इरफान सिद्दीकी ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया
सलोन रायबरेली
– आमने सामने हुई कार की जोरदार टक्कर से बाल बाल बचे कस्बे के निवासी रात 3:00 बजे नगर पंचायत सलोन के नई बाजार वार्ड के मोहम्मद ज़ीशान व मोहम्मद फरहान पुत्र अरशद वकील के शादी समारोह से वापस आते समय बगहा दूध डेरी के प्रतागढ़ से तेज रफ्तार मै आ रही टाटा इंदिका कार सामने से टक्कर मार दी जिससे तीन पलटी खाने के बाद कार गड्ढे मै उल्टी पलट गई, नगर पंचायत सलोन के जनसेवक मोहम्मद इरफ़ान सिददीकी को जानकारी होते ही अपनी टीम के मौके पर पहुंच कर घायल को इलाज के लिए बिना देर करते हुए घायलों को अपने वाहन से ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलोन ले कर पहुंचे जहां घायलों का इलाज हो पाया मौके पर मदद गार साबित हुए अमजद समी,फैसल खान, आमिर राइनी,इमरान सिददीकी।
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT