रायबरेली
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
रायबरेली नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सभासदों का भव्य शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न
एंकर–नगर पालिका रायबरेली का शपथ ग्रहण संपन्न हुआ आने वाले 5 सालों के लिए जनता ने सत्रोहन लाल सोनकर को नगरपालिका की कमान सौंपी है और जनता ने यही उम्मीद जताई है कि जो पिछले 5 साल नगर पालिका में लूट घसूट हुई है वह दोबारा ना दोहराया जाए आने वाले 5 साल रायबरेली विकास की धारा से जुड़े जिसको लेकर जनता ने भारी बहुमत से सत्रोहन लाल सोनकर को नगरपालिका का नया अध्यक्ष चुना है शपथ ग्रहण समारोह के ठीक पहले रायबरेली की सियासत में तब भूचाल आ गया जब पूरे शहर में सोनिया गांधी जनता आपसे हिसाब मांग रही है जैसे पोस्टर बैनर पूरे शहर में लग गए इस पर जब सवाल किया गया तो पार्टी की तरफ से कहा गया कि सोनिया गांधी कहीं गई नहीं है। सोनिया गांधी ने अपने कार्यकाल रायबरेली के लिए क्या-क्या नहीं किया। यह जनता जानती है जनता भली भाग जानती और समझती है चाहे रेल कोच फैक्ट्री हो एक जैसा बड़ा संस्थान हो जैसे अनेकों योजनाएं सोनिया गांधी ने रायबरेली के लिए दिया है।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT