सुल्तान पुर बढ़िया घाट पे गंगा नदी मे तैरता मिला राजस्व विभाग के अमीन का शव
गदा गंज रायबरेली
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
मामला रायबरेली गदागंज थाना क्षेत्र के पयागपुर ग्राम सभा के सुल्तानपुर बढ़िया गंगा घाट पे एक युवक का शव गंगा नदी में संदिग्ध अवस्था में तैरता मिला जिसकी सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा गदागंज पुलिस को दी गई वही मौके पर पहुंचे गदागंज थाना प्रभारी ने शव की पहचान फतेहपुर जनपद के हथगाम थाना अंतर्गत गोहटीपर गांव का रहने वाला रूद्र प्रताप सिंह पुत्र स्वर्गीय लाल बहादुर सिंह उम्र 24वर्ष के रूप में हुई
मृतक के परिजनों ने बताया कि खागा तहसील में राजस्व विभाग के आमीन के पद पर कार्यरत थे और खागा में ही अपना न्यू वर्तमान आवास बनाकर रहते थे 14 जून सन 2023 को अपने पैतृक गांव गोहटीपर से लगभग 11:00 बजे सुबह कलेक्शन का पैसा जमा करने की बात कह कर घर से निकले वापस घर ना जाने पर परिजनों ने कई बार संपर्क सूत्र के माध्यम से जानकारी लिया तो वे जल्दी घर आने की बात कही लेकिन जब शाम तक रूद्र प्रताप सिंह घर वापस नहीं आए तो और ना ही संपर्क सूत्र के माध्यम से कोई जानकारी मिल पाई तो परिजनों ने आशंका जताते हुए खोजबीन जारी किया खोजबीन के दौरान रूद्र प्रताप सिंह की बाइक व जूते कोतला गंगा घाट पर मिले तभी परिजनों में इसकी शिकायत हथगाम थाने में दिया हथगाम थाने की पुलिस ने गोताखोरों की टीम को लेकर गंगा नदी में जाल के माध्यम से खोजबीन शुरू की लेकिन वहां पर भी कोई सुराग नहीं मिला लेकिन कुछ घंटों बाद जब मछुआरे गंगा नदी में मछली आदि के शिकार के लिए गए तो वहां पर उनको एक मृत अवस्था में शव दिखाई दिया तो शिकारियों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने में दी सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन ने तत्काल इसकी सूचना परिजनों को देते हुए तुरंत गंगा घाट के लिए रवाना हुए जब मौके पर पहुंचे परिजन तो मृतक की शिनाख्त रूद्र प्रताप सिंह के रूप में हुई शिनाख्त होते ही परिजनों के अंदर कोहराम मच गया मृतक का शव कई घंटों तक सीमा विवाद के चलते गंगा नदी में पडा रहा काफी जांच के बाद मृतक का शव गदागंज थाना क्षेत्र में पाया गया जब वहीं गदागंज थाना प्रभारी शरद कुमार के द्वारा मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए रायबरेली के लिए भेज दिया गया है
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT