अर्जुन पासी ने कांग्रेस के सभी समर्थकों के साथ राहुल गांधी का मनाया जन्मदिन
सलोन रायबरेली
आज राहुल गांधी जी के जन्मदिन के अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी अर्जुन पासी जी व ब्लाक अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह जी के द्वारा आयोजित हवन पूजन कार्यक्रम कर उनके दीर्घायु होने की कामना की और 51किलो मुहब्बत के लड्डू बांटे। इस मौके पर
कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह और उमंग था सभी ने एक दुसरे को लड्डू व केक काटा और इस भीषण गर्मी में जगह जगह स्टॉल लगाकर शरबत भी बाटा तहसील परिसर में लड्डू बांटकर कर राहुल गांधी जी का जन्मदिन मनाया
इस अवसर पर प्रेम प्रकाश पांडेय, शिवप्रेम तिवारी ,संतोष पांडे, निजाम अंसारी, शहबाज पंकज पांडे ,स्माइल ,लखन लाल वर्मा, अशोक पाण्डेय, अमरीश पासी ,भोला श्रीवास, रमेश वैश्य,अवधेश पासी,शिवम् शर्मा, टीएन यादव ,सदाशिव यादव , सैकड़ों कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT