
एचटी लाइन की चपेट में आने से डंपर खलासी की दर्दनाक मौत वही डंपर चालक की हालत गंभीर, घटना की सूचना से परिजनों में छाया मातम
गदागंज रायबरेली
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
गदा गज/रायबरेली- एचटी लाइन के चपेट में आने से डम्पर खलासी की दर्दनाक मौत।डम्पर चालक की हालत गंभीर। घटना की सूचना से परिजनों में छाया मातम। मृतक की पत्नी ने पीडब्लूडी विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों पर रात में जबरन कार्य कराने का लगाया आरोप।
कोतवाली क्षेत्र के सूची चौकी अंतर्गत रेवहारा गाँव में लोक निर्माण विभाग का हॉट मिक्स प्लांट लगा हुआ है। पीडब्लूडी विभाग का गदागंज कोतवाली के अंतर्गत मुरैठी संपर्क मार्ग पर सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। मंगलवार की रात करीब 10 बजकर 45 मिनट पर डम्पर चालक शिव पाल और खलासी रमेश कुमार पुत्र मोहन लाल निवासी बाढैया मजरे दरसवां थाना सलोन डम्पर में सड़क निर्माण करने के लिए हॉट मिक्स लेकर गदागंज कोतवाली अंतर्गत मुरैठी के लिए निकला था। मुरैठी संपर्क मार्ग पर गाड़ी पार्क करने के चक्कर में डम्पर 11 हजार केवी एचटी लाइन के संपर्क में आ गया जिसमें डंपर का खलासी रमेश कुमार विद्युत कर्रेंट की चपेट में आने से झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को निजी गाड़ी की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दीन शाह गौरा पहुंचाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुँची गदागंज पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पीएम के लिए भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी गदागंज शरद कुमार ने बताया की मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। परिजनों ने तहरीर दी है। वहीं मृतक के परिजनों ने पीडब्लूडी के जेई राकेश भारती, प्लांट इंचार्ज सुधर सिंह, एक्सईएन परितोष सिंह, सहायक अभियंता यांत्रिक कार्य व अधीक्षक अस्थायी निर्माण विभाग सहित अन्य लोगों पर कार्य में लापरवाही बरतने व रात में कामगारों से जबरन कार्य करवाने का आरोप लगाया है। मृतक की पत्नी मीरा देवी ने लोक निर्माण विभाग इंदिरा भवन लखनऊ में उक्त अधिकारियों के खिलाफ शिकायती पत्र देकर कार्यवाही करने की मांग की है।

RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT