
टूटने लगी नई सड़क, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शनकर जिलाधिकारी से जांच की मांग की।
गदागंज रायबरेली।
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
मिटटी व धूल में डामर डाल कर हो रही खानापूर्ति ,प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत ग्रामीण विकास वित्त मंत्रालय पोषित परियोजना के तहत बन रही डलमऊ – जगतपुर मार्ग से डलमऊ -ऊंचाहार मार्ग सड़क के बीच गोविंदपुर माधव – दीनशाह गौरा मुख्य मार्ग से लगभग एक दर्जन गांव को जोड़ने वाली सड़क पर करीब प्रतिदिन हजारों राहगीरों का आवागमन रहता है सड़क पर पड़े हुए बोल्डर ग्रामीणों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। कहीं-कहीं धूल के ऊपर ही गिट्टियां बिछाकर डामरीकरण किया जा रहा है तो कही केवल बड़े गड्ढों को भरकर काम चलाया जा रहा है और दूसरी तरफ से ये टूटने लगी है ,दीनशाह गौरा से पूरे गोपाल सिंह, कैली, नक्की नारी, चरुहार जियायक, पूरे बाबा, पूरे जबर कितूली सहित लगभग एक दर्जन गांव को जोड़ने वाली सड़क की हालत खस्ताहाल है रुका हुआ था ,सड़क निर्माण का समय पूर्ण होने को आया तो जैसे,इसी मार्ग से प्रतिदिन हजारों की संख्या में राहगीर गुजरते हैं..अस्पताल व ब्लाक मुख्यालय जाने का यही मुख्य मार्ग है जिससे सैकड़ों की संख्या में रोज बच्चे स्कूल पढ़ने के लिए जाते हैं।
मनर मिश्रा निवासी पूरे भूपाल सिंह 15 साल बाद सड़क बनने का नंबर आया , सड़क बनाने के नाम पे केवल खानापूर्ति कर रहे है !
सौरभ , हनुमंत , राजेंद्र , दुर्गेश , अखिल , बउवा , राम किसुन यादव , पप्पू ,हरकेश ,ने बताया कि सालों से गिट्टी में चलते चलते थक गए , अब सड़क बनने के दिन बहुरे तो निर्माण में ठेकेदार धन की लूट खसोट कर रहे हैं।सड़क मरम्मत के नाम पर हो रही खानापूर्ति, चल रहा है लूट-खसोट ,सड़क धांधली में जिला अधिकारी से जांच की मांग है , जांच नहीं हुई तो जिला मुख्यालय पर धरना दिया जायेगा , जिस तरह की सड़क बन रही है, कुछ ही दिनों बाद फिर से गिट्टी पे चलना पड़ेगा !

RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT