
अधिकतर जर्जर भवनों में अभी गुजर-बसर कर रहे हैं लोग
मानसूनी बारिश ने बढ़ाई लोगों के दिलों की धड़कनें
CRS सीतापुर। मानसून के समय जहां कई तरह की बीमारियों का खतरा बना रहता है वहीं एक खतरा शहर में अनेक पुराने खंडहर भवन भी बने हुए हैं। शहर में ऐसे अधिकतर जर्जर भवन हैं जो अंग्रेजों के समय बने हुई हैं। भवन इस कदर जर्जर हो चुके हैं कि कभी भी गिर सकती हैं। जिससे एक बड़ा हादसे का सबब बन सकता है। जिले में मानसून की बारिश भी रुक-रुक कर लगातार जारी है। उधर प्रशासन के जिम्मेदार वाकिफ होते हुए भी इस मामले में किसी तरह की गंभीरता नहीं दिखा रहे है।
शहर में करीब आधा सैकड़ा से अधिक ऐसे पुराने भवन हैं, जो सीधे मौत को दावत दे रहे हैं। शहर के स्थित आर्य नगर पुतवा ठेकेदार के पास की पुरानी बिल्डिंग की छज्जे गिरकर टूट चुकी है। केवल उनमें ईंटे ही किसी तरह से लटक रही है। विजय लक्ष्मी नगर में चांदी जी हनुमान मंदिर के पास वाली गली पुराने इमारत में जर्जर हो चुकी है। तामसनेगंज मोहल्ले में छोटी एचकेपी स्कूल के सामने की बिल्डिंग भी ऊपर से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। वही गुरुद्वारा के पास स्थित जर्जर इमारत की ईंटे भी धीरे-धीरे अलग हो रही है। मोहल्ला आलम नगर में मेन रोड़ पर स्थित दो मंजिला और तिमंजिला भवन बने हुए हैं, उन घरों के लोगों की राते भी मानसून बारिश के कारण भय के साये में कट रही हैं। बारिश के मौसम में लोगों का डर और बढ़ जाता है। इसी तरह लोहारबाग, नईबस्ती, दुर्गापुरवा सहित कई अन्य मोहल्लों में जर्जर इमारतें खंडहर खड़े तब्दील हो चुकी है। इन इमारतों के पास भी गुजरने में डर लगता है।
सरकारी कर्मचारी भी हैं दहशत मेंः
शहर के गुरुद्वारा मार्ग पर स्थित फाइलेरिया व मलेरिया दफ्तर भी काफी पुरानी इमारत में संचालित हो रहा है। जिससे वहां पर काम कर रहे कर्मचारियों का भी कहना हैं कि जर्जर इमारत में बारिश के दौरान छतों से पानी टपकने लगता है। कमरों में जगह-जगह के प्लास्टर भी उखड़ चुके है। कुछ इसी तरह का हाल जिला श्रम कार्यालय का है। पूरी तरह से बिडिंग जर्जर होने के चलते कई जगह दरार वह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। वहां के कर्मचारियों का कहना है कि बारिश के समय में भय के साएं में काम करना मजबूरी पड़ रही है। यहीं हाल जिला खाद्य आपूर्ति कार्यालय का भी है। इसमें भी भवन के कई हिस्सों में दरार आ गई है। छत के रिसाव से कई जरूरी कागजात भी भींग जाते है।

UP HEAD
Contact- 7267044576