ग्राम प्रधान ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रशासन से लगायी गुहार!
रिपोर्ट-गनेश गौतम!
CRS शाहजहाँपुर-ग्राम प्रधान को जान से मारने की धमकी मिलने के कारण, अपनी सुरक्षा को लेकर शोसल मीडिया प्रशासन से लगाई गुहार, जम कर वायरल हो रही है!
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामला उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहाँपुर के थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुंवरी का है, जहाँ के ग्राम प्रधान पवन कुमार वर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि मुझे जान से मार डालने की धमकी दी गई एवं मेरे साथ कोई भी अप्रिय घटना घटित होती है तो बताए गए लोगों को ही दोषी माना जाए, यह पोस्ट शेयर करते हुए ग्राम प्रधान ने प्रशासन से गुहार लगाई है! वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से प्रधान के द्वारा अपनी जान को खतरा बताने वाली पोस्ट को प्रधान ने बाद में डिलीट कर दिया तो वही पुलिस के द्वारा कार्रवाई करने की बात कही गई है!