CRS AGENCY। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा न केवल अपनी पत्नी की वजह से चर्चा में रहते हैं, बल्कि वह उनके ऊपर लगे आरोपों के कारण भी सुर्खियां बटोरते हैं। राज कुंद्रा का नाम पोर्नोग्राफी केस में फंस चुका है, जिसके तहत उन पर बहुत सी अभिनेत्रियों ने तरह-तरह के आरोप लगाए थे। इस केस में उन्हें दो महीने तक जेल में रहना पड़ा था। हालांकि, बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी। राज कुंद्रा से जुड़े इस हाई प्रोफाइल मामले ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं, जिसकी वजह से उनकी काफी बदनामी भी हुई थी। लेकिन अब खबर आ रही है कि यह पूरा मामला सिनेमा के रंगीन पर्दे पर दिखाया जाएगा, जिसमें मुख्य भूमिका खुद राज कुंद्रा निभाएंगे।
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा ने पोर्नोग्राफी केस में सजा के तौर काटी 63 दिनों की जेल 2021 में खूब लाइमलाइट में रही थी। जेल से बाहर आने के बाद भी राज कुंद्रा लोगों के सामने आने से परहेज करते थे, लेकिन अब कुछ ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं जिनमें दावा किया जा रहा है कि साल 2021 में हुए इस पूरे प्रकरण पर फिल्म बनाने की तैयारी की जा रही है। जी हां, रिपोर्ट्स की मानें तो राज कुंद्रा की इस जेल यात्रा पर जल्द ही एक फिल्म बनेगी। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निर्माता राज के जीवन के आसपास की घटनाओं के साथ-साथ विवादों को सामने रखने के लिए एक फिल्म बनाने की तैयारी की जा रही है।