भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी अबू तलहा बांग्लादेश में गिरफ्तार
भारत का मोस्ट वांटेड अल कायदा आतंकवादी, इकरामुल हक उर्फ अबू तलहा को उसकी पत्नी फारिया आफरीन के साथ बांग्लादेश में गिरफ्तार किया गया है. बता दें उसका नाम भारत के मोस्ट वांटेड उग्रवादियों की सूची में है. उनके नाम पर कम से कम 10 मामले दर्ज हैं. उग्रवादी के बारे में जांच करने पर जासूसों को पता चला कि यह इकरामुल हक ही है. वहीं उसकी पत्नी के पास भी भारतीय पासपोर्ट था. लेकिन अल कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (एक्यूआईएस) नेता इकरामुल हक उर्फ अबू तल्हा और उसकी पत्नी फरिहा अफरीन अनिका बांग्लादेशी नागरिक हैं।
सूत्रों के मुताबिक जांच करते समय जासूसों ने पाया कि आफरीन उर्फ मरियम खातून का ‘पिता’, पश्चिम बंगाल कूच बिहार का नागरिक नन्नू मिया फरार है. खुद को भारतीय नागरिक बताने वाली मरियम खातून के पासपोर्ट में उनके पिता का नाम नन्नू मियां है. जासूसों को पता चला कि नन्नू की मारिया नाम की कोई बेटी ही नहीं थी। इसके बाद जांच में सामने आया कि ये मरियम भी बांग्लादेश की नागरिक है। कुछ महीने पहले, जासूसों द्वारा पकड़े गए नन्नू से पूछताछ की गई और उसे AQIS के स्लीपर सेल का सदस्य पाया गया। ढाका में गिरफ्तार किया गया तल्हा अब बांग्लादेश पुलिस की हिरासत में है. अब तक, राज्य पुलिस को पता चला है कि नन्नू फर्जी दस्तावेजों के साथ बांग्लादेशी आतंकवादियों के लिए भारतीय पहचान पत्र बनाने का मास्टरमाइंड था। दूसरी ओर बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जब से ममता सत्ता में आई हैं पश्चिम बंगाल आतंकवादियों के लिए सुरक्षित स्वर्ग बन गया है. हर आतंकी गतिविधि में पश्चिम बंगाल का कनेक्शन है. और इस आतंकवादी को टीएमसी नेताओं से पैसे के बदले स्थानीय पहचान पत्र मिल रहे हैं. देश को बेचने के लिए ममता कुछ भी कर सकती हैं.