ऊँचाहार,रायबरेली। कस्बा निवासी दिलदार अहमद अंसारी ने नगर के लोगों के साथ अलविदा जुमा की नमाज़ अदा कर नगर समेत वतन में चैन अमन की दुआ की है।
माना जाता है कि अलविदा जुमा माहे रमजान का आखिरी जुमा यानी शुक्रवार होता है। इस आखिरी जुमे पर तमाम रोजदारों के चेहरे पर मायूसी रहती है क्यूँ की माहे रमजान तो बरकत का महीना होता ही है लेकिन इस महीने में जुमा के दिन की खासियत और बढ़ जाती है जानकार बताते हैं कि जुमा के दिन अन्य दिनों की तुलना में ज्यादा सवाब मिलता है। इसलिए आखिरी रोजदारों के चेहरों पर रमजान के अलविदा जुमा पर मायूसी रहती है।
अलविदा जुमा के अवसर कस्बे के सभी मस्जिदों में अकीदत के साथ नमाज़ अदा की गई। इस मौके पर पुलिस भी जगह-जगह मुस्तैदी से तैनात रही। प्रशासन की देखरेख में अलविदा जुमे की नमाज़ सकुशल अदा की गई। नगर निवासी पूर्व प्रत्याशी नगर पंचायत अध्यक्ष पति दिलदार अहमद अंसारी ने बताया कि नगर के लोगों के साथ माहे रमजान के आखिरी जुमा/अलविदा जुमा की नमाज़ सकुशल अदा की गई है। नमाज़ के बाद नगर समेत पूरे देश में चैन अमन के लिए दुआ माँगी गई है। अलविदा जुमा के मैके मैं नगर निवासी सभी नागरिकों को मुबारक देता हूँ। इसके साथ ही पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के लिए हम एसडीएम व पुलिस प्रशासन को भी धन्यावाद देते हैं ।
RAEBARELI
CORRESPONDENT