CRS AGENCY। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक 7 माह के बच्चे के पेट में एक और बच्चा विकसित होने का अनूठा मामला सामने आया है. बच्चे का लगातार फूल रहा पेट देखते हुए डॉक्टरों ने पहले सिटी स्कैन किया. इससे डॉक्टरों को पता चला कि बच्चे के पेट में भ्रूण है. जिसके बाद मोतीलाल नेहरू राजकीय मेडिकल कॉलेज के सरोजनी नायडू चिल्ड्रन अस्पताल के डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर 7 माह के बच्चे के पेट से भ्रूण को निकाला है. भ्रूण निकाले जाने के बाद बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है. TV9 भारतवर्ष को जानकारी देते हुए डॉक्टर डी. कुमार ने बताया कि बच्चे का ऑपरेशन लगभग 4 घंटे तक चला. यह ऑपरेशन काफी क्रिटिकल होता है. फिलहाल बच्चा अब डॉक्टरों की निगरानी में है।
बता दें कि प्रतापगढ़ कुंडा के रहने वाले प्रवीण कुमार शुक्ला की पत्नी ने 7 माह पहले एक बेटे को जन्म दिया था. जन्म देने के बाद ही मां की मृत्यु हो गई थी. उस वक्त बच्चे के पेट में काफी दिक्कतें हो रही थी. जिसको लेकर उन्होंने तमाम अस्पतालों में दिखाया. लेकिन किसी ने यूरिन प्रॉब्लम तो किसी ने कुछ बताया, लेकिन बच्चा का पेट लगातार फूलता रहा. 7 माह में बच्चे का वजन 8 किलो के करीब हो गया।
इसके बाद प्रवीण शुक्ला बच्चे के फूलते पेट को लेकर काफी चिंतित रहता था. एक दिन में प्रवीण ने लखनऊ के एसजीपीजीआई जाकर भी अस्पताल में दिखाया. पैसा न होने के चलते सही इलाज नहीं हो पाया. उसके बाद प्रवीण ने प्रयागराज के चिल्ड्रन अस्पताल का सहारा लिया. जहां पर डॉक्टरों ने सिटी स्कैन कर पता लगाया तो बच्चे के पेट में एक और भ्रूण निकला. जो कि अर्ध विकसित मेल था।