जहरीला पदार्थ पीने से युवक मौत के मामले में पूर्व प्रधान सहित 3 नामजद पर रिपोर्ट दर्ज!
(मीरानपुर कटरा से अनुराग अग्रवाल)
CRS शाहजहाँपुर-थाना क्षेत्र के ग्राम मिल्कीपुर के युवक की शनिवार को जहरीला पदार्थ पीने से बीती रात बरेली के अस्पताल में हुई मृत्यु पर पुलिस ने पूर्व ग्राम प्रधान समेत तीन युवकों के विरुद्ध नामजद हत्या की रिपोर्ट दर्ज करके शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया है!
ग्राम मिल्कीपुर निवासी तालिब ने दर्ज कराई पुलिस रिपोर्ट में कहा है कि मेरे भाई दानिश ने गांव के पूर्व प्रधान ताहेर कुरैशी एवँ शफ़ातुल्ला मंसूरी, फिरासत, रियासत आदि की खाद के गड्ढों पर अवैध कब्जा करने की विभागीय अधिकारियों से शिकायत की थी! शिकायत करने पर पूर्व प्रधान ताहेर कुरैशी व शफ़ातुल्ला आदि मेरे भाई दानिश से रंजिश मानने लगे थे, और लगातार शिकायत वापस लेने एवँ समझौता करने के लिए दवाब बना रहे थे!
शनिवार 5 अगस्त 23 को प्रातः दस बजे पूर्व प्रधान ताहेर कुरैशी एवँ शफातुल्ला मंसूरी, फिरासत व रियासत दानिश के पास घर पर आए और शिकायत में समझौता करने के लिए दानिश पर दवाब बनाया! दानिश ने शिकायत वापस लेने से मना करदिया था! उसके बाद उपरोक्त सभी लोग दानिश को बुलाकर तिलहर लेगए! तिलहर में दानिश को जहरीला पदार्थ पिला दिया, जिससे दानिश की हालत खराब हो गई! इलाज के लिए तिलहर के अस्पताल में भर्ती कराया, जिसे बरेली के लिए रैफर कर दिया था! रात्रि तीन बजे बरेली के अस्पताल में इलाज के दौरान दानिश की मृत्यु हो गई है!
परिजनों ने मीरानपुर कटरा थाने पर पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर दानिश की हत्या का आरोप पूर्व प्रधान ताहेर कुरैशी व शफातुल्ला आदि पर लगाया! पुलिस ने हत्या का मुकदमा पूर्व प्रधान ताहेर कुरैशी आदि पाँच लोगों के विरुद्ध लिख कर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए शव को पीएम हाउस के लिए भेज दिया! थाना प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार पाण्डे ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद न्याय उचित कार्यवाही की जाएगी!
फाईल फोटो दानिश!