खस्ताहाल सड़क को लेकर गदागंज व्यापारियों ने व्यापार मंडल अध्यक्ष इंतजार सिंह की अगुवाई में किया प्रदर्शन
गदागंज रायबरेली।
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार का गढ्ढा मुक्त सड़कों का दावा खोखला साबित हो रहा है कागजों पर खानापूर्ति कर दी गई है वहीं एक सीन गदागंज से डलमऊ हाइवे सम्पर्क मार्ग का देखो तो ऐसा लगता है कि रायबरेली जनपद की सड़कों के प्रति योगी सरकार उदासीन और लापरवाह है गदागंज चौराहे से डलमऊ सड़क पर चलने के लिए कई बार सोचना पड़ता है ऊंचाहार ,कानपुर हाइवे मार्ग पर गदागंज से डलमऊ सड़क मार्ग खस्ताहाल हों चुकी है सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे हो चुके है वहीं विभाग के अधिकारियों के द्वारा खानापूर्ति करते हुए गड्ढों में ईट के बड़े बड़े टुकड़े डाल दिए गए है जिससे राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे है जिससे आक्रोशित व्यापारियों ने
बृहस्पतिवार को गदागंज व्यापार मण्डल अध्यक्ष इंतजार सिंह की अगुवाई में 2 दर्जन से अधिक लोगों ने चौराहे पे शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की कहा जिम्मेदारों और प्रतिनिधियों के द्वारा झूठा राग अलापा जा रहा है इस मार्ग से होकर प्रतिदिन कई हजार राहगीर और कई दर्जन छोटे व बड़े वाहन गुजरते हैं जनपतिनिधियो की अनदेखी से सड़कों की हालत दयनीय है बरसात होती है तो पता नहीं चलता कि कहा गढ्ढे है कहा सड़क है यह हालात हैं गदागंज से डलमऊ हाइवे खस्ताहाल गढ्ढे युक्त सड़क की राहगीर आए दिन गिरकर चोटिल होते रहते शासन प्रशासन के जिम्मेदार आला अधिकारी सत्ताधारी नेताओं की अनदेखी के वज़ह से रायबरेली सड़क की स्थिति बहुत दयनीय है। व्यापार मंडल अध्यक्ष इंतजार सिंह ने कहा कि सड़क जल्द ही नहीं बनवाई गई तो हम लोगो के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जायगा
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT