CRS NEWS रायबरेली,10 अगस्त। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने विकास कार्यो के कर करेक्तर कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्ट्ररेट स्थित बचत भवन में की।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने लघु सिचाई विभाग से कैच द रेन की प्रगति की जानकारी ली। खनन विभाग से अवैध खनन रोकने के लिए किए गए कार्यवाही के संबंध में जाना। पीडब्ल्यूडी से बछरावां बाईपास पर हो रहे कार्य की प्रगति जानी। जल निगम (ग्रामीण) को कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिए। कृषि विभाग से किसानों को दिए जाने वाली विकास योजनाओं के विषय मे पूछा। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से गोआश्रय स्थलों पर रहने वाले गोवंशों की जानकारी ली। निर्देश दिया कि गोआश्रय स्थलों पर पशुओं को सभी सुविधाएं मिलती रहे और पशुओं के लिए चरागाहों का विकास किया जाए। ईओ नगर पालिका को निर्देश दिया कि साफ सफाई पर ध्यान दिया जाए। मत्स्य विभाग से ग्रामीणों को किये गए पट्टो की जानकारी ली।
समूहों को सक्षम बनाने के लिए उनका सहयोग किया जाए। समाज कल्याण विभाग से छात्रों को दिए जाने वाली छात्रवृत्ति के विषय में पूछा। समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया की छात्रवृत्ति देने में किसी प्रकार की त्रुटि नहीं होनी चाहिए। जिला प्रोवेशन विभाग से दिए जाने वाली पेंशन के विषय मे जानकारी ली। कन्या सुमंगला योजना के विषय में पूछताछ की। प्रोबेशन अधिकारी से वन स्टाफ सेंटर के रखरखाव के विषय में भी जानकारी ली। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी से शादी अनुदान के विषय में जानकारी ली। नरेगा के अंतर्गत होने वाले कार्यों की समीक्षा की। वन विभाग से वृक्षारोपण में प्रगति लगने के निर्देश दिए। ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत बाउंड्रीवाल,शौचालय, प्रकाश और फर्नीचर के विषय में जानकारी हासिल की। पंचायती राज अधिकारी को दिव्यांग शौचालयो और उनके टाईलिकरण कराने के निर्देश दिए। बेसिक शिक्षा अधिकारी को विद्यालयों का समय-समय पर निरीक्षण करने का निर्देश दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मिशन इंद्रधनुष और आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति की समीक्षा की।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव के अतिरिक्त जिला विकास अधिकारी और जनपद के सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।