नेहरू युवा केन्द्र ने युवा संवाद भारत 2047 कार्यक्रम का आयोजन किया!
CRS शाहजहाँपुर-नेहरू युवा केन्द्र शाहजहाँपुर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार से सम्बद्ध, अमर शहीद परमवीर चक्र नायक जदुनाथ सिंह जन कल्याण सेवा संस्थान द्वारा माननीय प्रधानमंत्री द्वारा दिये गए पंच प्रण विषय पर आधारित युवा संवाद: भारत@2047 युवा परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन विकासखंड पुवायाँ के पुवायाँ इंटर कॉलेज में किया गया!
कार्यक्रम का उद्धाटन मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार, एम एल सी डॉ सुधीर गुप्ता, ब्लाक प्रमुख सुरजन लाल, प्रबंधक राजीव सिंह, प्रधानाचार्य जे पी मौर्या, जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया, नमामि गंगे डी पी ओ विनय सक्सेना, मुनीश सिंह परिहार, मुकेश सिंह परिहार, अरविंद मिश्रा, विपिन शुक्ला, एवं अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर एवं स्वामी विवेकानंद एवं माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया!
कार्यक्रम की शुरुआत, सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत से कार्यक्रम से हुई! जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने सभी को पंच प्रण के बारे में विस्तार से बताया और युवाओं से आग्रह किया कि वे इन्हें चरितार्थ करने के लिये इस ओर निरन्तर प्रयासरत रहें! राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार ने अपने सम्बोधन में युवाओं को भारत का भविष्य बताते हुए उनसे पंच प्रण की परिकल्पना को चरितार्थ करने हेतु उनके द्वारा अग्रणी भूमिका निभाने का आह्वान किया और साथ ही भ्रष्टाचार, परिवारवाद, तुष्टिकरण को समाप्त करने के लिये अनुरोध किया और नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर भी प्रकाश डाला! उन्होने कहा कि सदैव अपनी विरासत और संस्कृति पर हमे गर्व होना चाहिए! एम एल सी डॉ सुधीर गुप्ता ने भी सभी युवाओं से अधिकतम संख्या में राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों में सहभागी बनने का आह्वान किया और विकसित भारत के निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान अवश्य देने का अनुरोध किया!
कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं ने पंच प्रण विषय पर अपने अपने विचार प्रस्तुत किये जिसकी सभी अतिथियों द्वारा सराहना की गई एवं सभी प्रतिभागी युवाओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये! मेरी माटी मेरा देश माटी को नमन वीरों का वंदन अंतर्गत कार्यक्रम में सेना के सेवानिवृत्त अधिकारियों दिनेश प्रताप सिंह सिंह, अमर सिंह राठौर, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारजन राजीव कटियार, राजीव कुमार राजे, शिवम तिवारी, उत्कर्ष पाठक, उमाकांत पांडेय, यशोविक्रम सिंह, राजीव गंगवार को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया एवं पंच प्रण शपथ और वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया गया!
कार्यक्रम में विपिन शुक्ला राजीव शर्मा, आर एल मौर्या, राहुल मिश्रा, विकास तिवारी, प्रशांत पटेल, नेहरू युवा केन्द्र शाहजहाँपुर के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक आशीष मिश्रा, संजीव कुमार, पंकज वर्मा, मानवेंद्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान षगाकर किया गया।आयोजन में गंगा समिति एवं नेहरू युवा केन्द्र से सम्बद्ध युवा मंडल सदस्यों का सहयोग रहा!