बगहा, सलोन। दिनांक 15अगस्त 2023 (सोमवार)। न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल, सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सलोन, रायबरेली । देश की आजादी के 76 वर्ष पूरे कर 77वें वर्ष में प्रवेश करते हुए आज विद्यालय परिसर में स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आजादी के इस अमृत महोत्सव में “मेरी माटी, मेरा देश” की थीम की झलक दिखी। आजादी के इस पर्व पर विद्यालय परिसर को अत्यंत भावपूर्ण ढंग से सजाया गया था। विद्यालय का भव्य भवन तिरंगे से आवृत्त दिव्यता को प्राप्त हो रहा था। विद्यार्थियों द्वारा अपनी विविध कलात्मक प्रस्तुतियों के माध्यम से देश के स्वातंत्र्य वीरों को याद किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस क्रम में नर्सरी के नन्हें-मुन्नों द्वारा प्रस्तुत नृत्य गीत “हम लोगों को समझ सको तो समझो दिलवरजानी….।”मोहक रहा। आराध्या सिंह साध्वी सिंह गौरी आदि के द्वारा प्रस्तुत ध्वज गान, अक्षरा, मानवी रिद्धिमा आदि द्वारा प्रस्तुत एक लंबी गीत श्रृंखला “मैं रहूं ना रहूं ये भारत रहना चाहिए” पर आधारित सामूहिक नृत्य बेहद आकर्षक रहा । “यूनिटी इन डाइवर्सिटी” थीम पर आधारित बालिकाओं द्वारा कश्मीरी,पंजाबी, राजस्थानी, गुजराती, मराठी, और भरतनाट्यम नृत्य तथा अंत में बच्चों द्वारा प्रस्तुत “मासड्रिल” विशेष आकर्षण के केन्द्र रहे। छात्रों की ओर से अदिति तिवारी व हेड गर्ल मानसी गुप्ता तथा हेड ब्वाय की ओर से व्याख्यान एवं ऐतिहासिक जानकारी दी गई। गणित अध्यापक श्री शरद अवस्थी ने ओजस्वी भाषण के जरिए देश सेवा की प्रेरणा दी। भगवान शिव की तिरंगे के रूप में उपस्थिति परिसर में एक नयापन दिखा रही थी। आज के इस महोत्सव की शुरूआत विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती कामाक्षा सिंह द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई। कार्यक्रम के समापन अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा की आज हमें जो आजादी प्राप्त है वह सन 1947 के पहले नहीं थी, तब हम अपनी इच्छा अनुसार न बोल सकते थे, न पढ़ सकते थे, न पहन सकते, किंतु आज हमें यह सारी स्वतंत्रता प्राप्त है इसलिए सभी को चाहिए कि इस अवसर को व्यर्थ में न गंवाएं। जिसके सामने जो भी कार्य व दायित्व हैं उन्हें पूरी ईमानदारी से और निष्ठा से करें विद्यार्थियों को विशेष सजग रहते हुए अपने लक्ष्य पाने हैं।आज जनशक्ति की दृष्टि से हम विश्व के सबसे बड़े देश हैं इसलिए हमारी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। यह हमारा दायित्व है कि हम अपने देश के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ विश्व में शांति व समृद्धि लाने में सहायक बनें यही भारत की गुरुता होगी और अमृत महोत्सव सार्थक हो सकेगा। अपना वक्तव्य समाप्त करते हुए उन्होंने विद्यार्थियों शिक्षकों कर्मचारियों एवं समस्त क्षेत्रवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं ज्ञापित की साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम को दक्षता के साथ सफल बनाने के लिए विशेष रूप से फातिमा सुल्ताना, शारदा मिश्रा, दीप्ति अवस्थी, नेहा शुक्ला, विभा पाठक, और अंकिता सिंह की विशेष रूप से सराहना की। संगीत शिक्षक मोहम्मद ताज और उनके छात्रों के संगीत सहयोग एवं संचित गुप्ता व सौम्या गुप्ता के कुशल संचालन ने कार्यक्रम को ऊंचाई प्रदान की।
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT