CRS NEWS रायबरेली, 25 अगस्त । उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित माटीकला समन्वित विकास कार्यक्रम के अंतर्गत माटीकला कौशल विकास योजना के अंतर्गत 15 दिवसीय शिल्पकारी प्रशिक्षण हेतु वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए माटीकला के कारीगारो/शिल्पियों को अपना उद्यम संचालित करना सुगम हो सके। इस उद्देश्य से उनमें निहित कौशल के विकास हेतु माटीकला कौशल विकास योजना संचालित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत दैनिक उपयोग की वस्तुएं बनाना, सजावटी वस्तुएं बनाना, मिट्टी के उत्पादों पर कटिंग-पच्चीकारी. चित्रकारी-नक्काशी आदि विधाओं से संबंधित 15 दिवसीय शिल्पकारी प्रशिक्षण पूर्णतः आवासीय होगा तथा प्रशिक्षण अवधि में रूपये 250 प्रतिदिन की दर से प्रशिक्षुवृत्ति भी प्रत्येक प्रशिक्षार्थी को प्रदान की जायेगी।
योजना की विस्तृत जानकारी हेतु जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते है या कनिष्ठ सहायक, आनन्द कुमार मोबाईल नं0 8318013131 तथा सहायक अनुदेशक, मोहित गुप्ता के मोबाईल नं0 8423259390 पर भी संपर्क किया जा सकता है।