CRS/हमीरपुर। जब इलाज करने वाले डॉक्टर ही मरीजों को अपना ग्राहक समझकर मरीजों को लूटने की तैयारी कर लें तो समझ लीजिए बेड़ा गर्क है। ऐसा ही मामला उत्तरप्रदेश के ज़िला हमीरपुर से निकलकर सामने आया है। हमीरपुर से एक वीडियो सोशल मीडिया में काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है, ये वीडियो ज़िला अस्पताल के लेबर रूम का बताया जा रहा है, जिसमें प्रसव के लिए भर्ती महिलाएं नग्न अवस्था में दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। वायरल वीडियो पर सीएमओ डॉ. एके रावत ने कहा, “यह बहुत शर्मनाक है।”
क्या है मामला-
हमीरपुर के वायरल वीडियो में ज़िला महिला अस्पताल के लेबर रूम के अंदर दो महिला डॉक्टर आपस में झगड़ा कर रही हैं। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि प्रसव के लिए भर्ती महिलाएं नग्न अवस्था में हैं। डॉक्टरों के झगड़े के बीच कई बार कैमरा प्रसव के लिए बेड पर लेटी महिलाओं की तरफ भी घुमाया गया है।
सीएमओ डॉ. एके रावत क्या बोले-
मंगलवार को ज़िला महिला अस्पताल के प्रसव कक्ष में मरीज को देखने और अवैध उगाही को लेकर दो महिला डॉक्टरों- डॉ. आशा सचान और डॉ. अंशु मिश्रा के बीच धक्का-मुक्की हुई थी। इसका वीडियो डॉ. अंशु मिश्रा ने बनाकर वायरल कर दिया और उन्होंने थाने में जाकर डॉ. आशा सचान के खिलाफ FIR दर्ज करवाने की अर्जी भी दी। थाने के अंदर डॉ. अंशु मिश्रा ने माना था कि झगड़े का वीडियो उन्होंने ही बनाया था, ताकि सुबूत रहे।
सीएमओ ने दोनों महिला डॉक्टरों के ट्रांसफर के लिए शासन को पत्र भी लिखा है और उन्होंने कहा, “मेरी कोई सुनता ही नहीं है।”
“वीडियो में कुछ दृश्य विचलित करने वाले हैं, इसलिए हम आपको वीडियो नहीं दिखा सकते”