प्रगति ठीक ना होने पर जिलाधिकारी ने लगाई कड़ी फटकार।
CRS NEWS रायबरेली, 8 सितंबर। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन में हुई।
जिलाधिकारी ने जिला पंचायती राज अधिकारी से अब तक की हुई प्रगति के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की। उन्होंने गत वर्ष में बने शौचायलयों के संबंध में खंड विकास अधिकारियों से जानकारी हासिल की और उन्हें निर्देश दिया कि जो भी टारगेट दिए गए हैं उन्हें समय से पूरा किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि शौचालय निर्माण के दौरान उसका स्थलीय निरीक्षण अवश्य किया जाए। शौचालय निरीक्षण करते समय इस बात का ध्यान रखा जाए कि निर्माण के दौरान मानको का पालन अवश्य किया गया हो। उन्होंने प्रधानों की जांचों की प्रगति के संबंध में भी जानकारी ली। समूहो के भुगतान की प्रगति ठीक न होने पर उन्होंने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और उन्हें निर्देश दिया कि जल्द से जल्द भुगतान का कार्य पूरा किया जाए अन्यथा प्रशासनिक कार्यवाही की जाएगी। साथ ही जो समूह कार्य नहीं कर रहे हैं उसके लिए प्रधानों को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी खुले में शौच करता हुआ ना मिले। साथ ही लोगों को शौचायलयों का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया जाए। जनपद को जल्द से जल्द ओडीएफ जनपद बनाने का प्रयास किया जाए। मॉडल गांवो की प्रगति ठीक ना होने पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। निर्देश दिया कि मॉडल गांव की प्रगति और तीव्र की जाए। जिलाधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि ब्लॉकों में स्वच्छता संबंधी सभी मानकों को पूरा किया जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, जिला विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी के अतिरिक्त सभी बीडियो,एडीओ उपस्थित थे।