*बबूल के पेड़ से गिरने से व्यक्ति की मौत*
परसदेपुर, रायबरेली । डीह थाना क्षेत्र के परसदेपुर चौकी के अंतर्गत रामबाग चौराहे के पास बबूल के पेड़ से गिरने से 43 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी। 20 सितंबर दिन बुधवार की सुबह नेहरू लाल पुत्र पाले उम्र 43 वर्ष अपनी फसल को छुट्टा मवेसी से बचाने के लिए बबूल की डाल काटने के लिए पेड़ पर चढ़ा था और बबूल के पेड़ से गिर गया जिससे उसकी मौत हो गयी। नेहरू लाल की मौत से पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है । नेहरू लाल की खुद की चाय की दुकान थी और उसी पर सारा दिन मेहनत करके जो कुछ कमाता था उसी से परिवार का भरण पोषण करता था। नेहरू लाल के दो पुत्र शिवम 12 वर्ष , सत्यम 8 वर्ष व दो पुत्रियाँ शिवनी 14 वर्ष व शिवांशी 10 वर्ष हैं। इतनी अल्पायु में इन छोटे छोटे बच्चों के सिर से पिता का साया उठ जाने से बच्चे बेसहारा हो गए हैं । मृतक की पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच कर डीह थाना व परशदेपुर चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT