ब्लॉक डीह में लोगो को उर्दू दिवस पर जागरूक किया गया
*6 अक्टूबर 1989 को उर्दू भाषा को दूसरी राज्य भाषा का दर्जा कांग्रेस सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व, नारायन दत्त तिवारी जी ने दिया था इसी को लेकर आज ब्लॉक डीह में लोगो को जागरूक किया गया ,,*
अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष अमेठी सैय्यद हुसैन अशरफ,, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सलोन अर्जुन पासी,, पीसीसी सदस्य किरन देवी,, ब्लॉक अध्यक्ष शिवदर्शन पासी,, राजीव त्रिपाठी,,अल्पसंख्यक ब्लॉक अध्यक्ष शीबू अंसारी, अल्पसंख्यक विधानसभा प्रभारी अय्यूब अता आदिल, आनन्द सिंह,, मोहम्मद इस्माइल ,मो वसीम उर्फ लल्ला किंग,मो इस्लाम,, डॉ सगीर अंसारी नन्हे भाई सहित तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे,, समाज में अच्छे कार्य कर रहे कार्यकर्ताओ को प्रश्शती पत्र बाँटे गये,,
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT