विद्युत की ट्रिपिंग गंभीर मसला, एक सप्ताह में कार्रवाई सुनिश्चित करें-DM
अन्यथा की स्थिति में संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध गंभीर कार्यवाही की जाएगी-DM
CRS शाहजहाँपुर-कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई! बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई! जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त अनुराग यादव ने अवगत कराया कि जनपद में अग्निशमन केंद्र के निर्माण का कार्य दिनांक 14 जनवरी 2024 तक पूर्ण कर लिया जाएगा! इसके बाद उन्होंने अवगत कराया कि बनतारा और अत्सलिया के बीच विद्युत घर के निर्माण को स्वीकृति मिल चुकी है! डीएम ने अधिशासी अभियंता को विभागीय उच्च अधिकारियों से संपर्क कर टेंडर प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कर निर्माण कार्य प्रारंभ कराए जाने हेतु निर्देशित किया!
बैठक में अजीजपुर जिगनोरा में बने 220 किलो वोल्ट विद्युत सब स्टेशन को जामौर विद्युत सब स्टेशन से जोड़े जाने के संबंध में भी चर्चा की! इस कार्य को एक माह के अंदर पूर्ण करने हेतु निर्देशित भी किया! भूगर्भ जल स्रोत रक्षण पर चर्चा करते हुए डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो औद्योगिक इकाईयाँ रेनवाटर हार्वेस्टिंग एक सप्ताह के अंदर स्थापित नहीं करवाती हैं उनको नोटिस जारी करते हुए समिति को सूचित करना सुनिश्चित करें!
औद्योगिक क्षेत्र जामौर में पुलिस चौकी स्थापना के संबंध में भी चर्चा करते हुए डीएम ने एक सप्ताह के अंदर आगमन तैयार कराकर मुख्यालय प्रेषित किए जाने हेतु निर्देशित किया! रोजा माल गोदाम से जमुका दुराहे तक रोड क्षतिग्रस्त होने के संबंध में जिलाधिकारी ने सड़क पर पैच वर्क कार्य एक सप्ताह के अंदर पूर्ण कराकर समिति को सूचित करने हेतु निर्देशित किया! डीएम ने सभी औद्योगिक संगठनों व पदाधिकारी से अपने इकाई के अंदर व बाहर आईपी आधारित सीसीटीवी कैमरे लगवा कर समिति को सूचित करने हेतु निर्देश दिए!
उद्योग बंधुओ ने अत्यधिक ट्रिपिंग होने की समस्या से डीएम महोदय को अवगत कराया इस पर महोदय ने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि जे ई व लाइनमैन की संयुक्त टीम द्वारा क्षेत्र का भ्रमण करके आवश्यक कार्यवाही करते हुए समस्या समाधान करें! उद्योग बंधुओ ने जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए कहा कि पिछले वर्षों में 1 अक्टूबर के बाद से 100% विद्युत की आपूर्ति हुआ करती थी जबकि इस वर्ष मात्र 5 से 6 घंटे ही विद्युत की आपूर्ति हो रही है, इस निराशाजनक स्थिति के कारण उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है, इस पर जिलाधिकारी ने उन्हें समस्या के समाधान हेतु आश्वासन दिया!
बैठक में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, एडीएम प्रशासन संजय कुमार पांडे, सिटी मजिस्ट्रेट डॉक्टर वेद प्रकाश मिश्रा समेत अन्य संबंधित अधिकारी तथा उद्योग बंधु उपस्थित रहे!