किसानो की समस्याओं को लेकर भाकिमयू ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन!
ड्यूटी टाईम मरीजो से 100 रु० ले रहे CHC के डॉक्टर!
CRS तिलहर/शाहजहांपुर-किसानो की ज्वलंत समस्याओं को लेकर आज भारतीय किसान मजदूर यूनियन राष्ट्रवादी के तहसील अध्यक्ष प्रमोद वर्मा के नेर्तत्व में कार्यकर्ताओं ने तहसील प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल समस्याओं का निराकरण किए जाने की मांग की!
भारतीयकिसान मजदूर युनियन ने ज्ञापन में कहा कि इससे पूर्व इन समस्याओं के संबंध पत्र दिए जाते रहे है किंतु तहसील प्रशासन द्वारा अपने ढीले रवैए के चलते सभी मामलों को ठंडे बस्ते में डाला जाता रहा है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं चलेगा! उन्होने कहाकि किसानो की समस्याओं के निदान को यदि समय रहते निराकरण नहीं किया गया तो रणनीति बना कर तहसील प्रशासन का घेराव कर धरना प्रदर्शन, चक्का जाम जैसे अन्य प्रदर्शन करके अपनी मांगों को मनवाने को बाध्य होंगे जिसका उत्तरदायित्व तहसील प्रशासन का होगा!
ज्ञापन में उन्होंने समस्याओं के संबंध में बताते हुए कहा है की राजश्री फाइन केमिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड सालपुर नवदिया कटरा में निर्मित फैक्ट्री से निकलने वाले अवशेष व जहरीला पानी नदी (वहगुल) में छोड़े जाने से नदी में रहने वाले जीव जंतु व जानवर तथा पालतू मवेशी नदी का जहरीला पानी पीकर बीमार हो जाते हैं तथा कई मवेशियों की मृत्यु हो चुकी है, तत्काल जांच करा कर कानूनी कार्रवाई कराये! ग्राम वैवाहा परगना कटरा निवासी करन सिंह पुत्र श्री उजागर सिंह का गेहूं कटाई का विवाद बाद सं 18/2017 धारा 45 के अंतर्गत आप की अदालत में लंबित है 5 साल बीत जाने के बाद अभी तक उसका निस्तारण नहीं किया गया है अतिशीघ्र वाद निस्तारित किया जाये तथा प्रार्थी का गेहूं का पैसा दिया जाये! पातीराम पुत्र मिश्री लाल निवासी ग्राम भमौरी की परगना कटरा गाटा सं0 245,248 कि नाप कराई जाये! ग्राम भटियुरा पृथ्वीपुर के रहने वाले राकेश पुत्र लालाराम के खेत में नवनिर्मित फैक्ट्री के मालिक ने 15 फीट लंबाई 10 फीट चौड़ाई तथा 6 फीट गहराई का गड्ढा खोद दिया है जिसे तत्काल प्रभाव से पटवाया जाये तथा जांच कराकर कानूनी कार्रवाई कराये! तहसील तिलहर में लेखपालों के द्वारा किसानों से फर्दफाट तथा खसरा की फीस के नाम से खुली लूट की जाती है जिस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाये! तिलहर समुदायिक स्वस्थ्य केंद्र पर तैनात डाक्टर मरीजो से हाथ देखने की फीस 100 रुपये लेते हैं जिस पर तत्काल रोक लगाई जाये! महेन्द्र सिंह पुत्र श्री अहिबरन सिंह ग्राम सालपुर नवदिया की दिनांक 23/09/2023 को राजश्री फाइन केमिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड से निकले जहरीला पानी नदी में छोड़े जाने कारण नदी के किनारे चर रही भैंस के जहरीला पानी पीने से भैंस मर गई प्रार्थी कि भैंस कि कीमत लगभग 95000 हजार रुपये थी प्रार्थी कि भैंस का मुवावजा दिलाते हुये कठोर कार्यवाही कराने का कष्ट करे! ग्राम पंचायत भटियुरा पृथ्वीपुर की बिजली ओवरलोड होने के कारण ध्वस्त चल रही है 10 के वी के ट्रांसफार्मर पर 19 कनेक्शन 1 किलोवाट के होने के कारण आए दिन फुकते रहते हैं 15 केवी का ट्रांसफार्मर अतिरिक्त लगवा दिया जाए जिससे बिजली व्यवस्था सुचारू हो सके। मदनापुर विकास खंड अधिकारी अपने कार्यालय में नहीं बैठते है जिससे किसान छोटे छोटे कामो को कई कई दिन भटकते रहते है जिस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगायी जाये!
उन्होने चेतावनी देते हुए कहा है उपरोक्त समस्याओं का निराकरण यदि 30 अक्टूबर तक नहीं किया गया तो भारतीय किसान मजदूर यूनियन राष्ट्रवादी 2 नवम्बर से धरना प्रदर्शन क्रमिक अनशन, आमरण अनशन, जेल भरो आंदोलन करने को बाध्य होगी! इस बीच कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो उसका संपूर्ण उत्तरदायित्व तहसील प्रशासन का होगा!