भारत स्काउट और गाइड की बैठक DM की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न!
CRS शाहजहाँपुर-जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में भारत स्काउट और गाइड की बैठक सम्पन्न हुई! बैठक के दौरान वन डिस्ट्रिक्ट वन एक्टिविटी का चयन, भारत स्काउट गाइड उ०प्र० के लिए जिला स्तर पर कार्यालय बनाये जाने हेतु स्थान की उपलब्धता तथा स्थाई सदस्यों की सदस्यता बढ़ाये जाने अदि विषयों पर चर्चा की गई!
जिलाधिकारी श्री सिंह द्वारा वन डिस्ट्रिक्ट वन एक्टिविटी में वृक्षारोपण का चयन किया गया! स्काउट गाइड उ० प्र० के लिए जिला स्तर पर कार्यालय बनाये जाने के लिये स्थान का परीक्षण कर चिन्हित करने हेतु डीआईओएस को निर्देश दिये! उन्होने डीआईओएस को स्थाई सदस्यता बढ़ाये जाने हेतु भी निर्देशित किया!
बैठक में बी एस ए रणवीर सिह, डी आई ओ एस हरिवंश सिंह, जी आई सी प्रधानाचार्य तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे!