S D M कोर्ट का औचक नीरिक्षण, DM ने कर्मचारियों की लगाई फटकार!
लंबित वादो का जल्द निस्तारण कराए जाने का दिया सख्त निर्देश!
CRS शाहजहाँपुर-जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह तहसील सदर के एसडीएम कोर्ट का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए! कोर्ट पहुंचे ही कोर्ट के बाहर फरियादियों की भीड़ देखी लेकिन मौके पर उपजिलाधिकारी नही मिले! जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने मौजूद लोगो से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली तथा सथ ही यह भी समझा कि कोर्ट में उनके वाद कब से लंबित है!
एक-एक कर जिलाधिकारी ने मौजूद सभी लोगों के लंबित वादों के विषय में जानकारी ली तथा स्वयं अभिलेख निकलवाकर लंबित वादों की स्थिति को देखा! जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिये कि अधिक समय से लंबित वादों को जल्द निस्तारण करवाया जाये! संबधित लोगो को उनके केस की अद्यतन स्थिति की सही जानकारी उपलब्ध कराये जिससे कि उन्हे बेवजह चक्कर न लगाना पड़े! मौजूद कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाते हुये जिलाधिकारी ने कार्यशैली में सुधार लाने हेतु निर्देशित किया! साथ ही जिलाधिकारी ने मौजूद लोगो को आश्वस्त किया कि उनकी सुनवाई अवश्य की जायेगी!