ऑपरेशन कनविक्शन के तहत पुलिस का सफलतम प्रयास!
CRS शाहजहाँपुर-पुलिस महानिदेशक विजय कुमार के आदेशानुसार जघन्य अपराधो में संलिप्त अपराधियों को कड़ी सजा से दण्डित कराए जाने के लिए जनपद में चलाए जा रहे ऑपरेशन कनविक्शन
के क्रम में अपर पुलिस महानिदेशक पी० सी० मीना व पुलिस महानीरिक्षक डॉ० राकेश सिंह परिक्षेत्र बरेली के निर्देशानुसार पुलिस अधिक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर अपर पुलिस अधिक्षक ग्रामीण संजीव कुमार वाजपेयी के कुशल पर्यवेक्षण में आपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने हेतु मॉनिटरिंग सेल व थाना सिंधौली पुलिस तथा अभियोजन विभाग द्वारा समन्वय करके समयबद्ध रूप से मा० न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायालय -01 में साक्षियों का साक्ष्य कराकर प्रभावी पैरवी किए जाने के फलस्वरूप थाना सिंधौली पर पंजीकृत अभियोग 280/20 एसटी नं0 1024/20 धारा 306 भादवि में अभियुक्त 1-सुदील उर्फ सुधांर पुत्र गुरुदयाल नि0-पैना बुजुर्ग थाना सिंधौली शाहजहाँपुर को धारा 306 भादवि मे 10 वर्ष के कारावास एवं 5000/- रूपये अर्थदण्ड से दण्डित कराया गया! सजा पाये गये अभियुक्त का विवरणः-1- सुदील उर्फ सुधांर पुत्र गुरुदयाल नि0-पैना बुजुर्ग थाना सिंधौली शाहजहाँपुर
विवरणः दिनांक 20.10.2023 को मा0 न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायालय -01 द्वारा थाना सिंधौली पर पंजीकृत अभियोग 280/20 एसटी नं0 1024/20 धारा 306 भादवि में अभियुक्त 1- सुदील उर्फ सुधांर पुत्र गुरुदयाल नि0-पैना बुजुर्ग थाना सिंधौली शाहजहाँपुर को धारा 306 भादवि मे 10 वर्ष के कारावास एवं 5000/- रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया!